Breaking News

वित्त आयोग | Finance Commission | अनुच्छेद 280 | vitt aayog ke karya


Finance commission of India
वित्त आयोग
 Art - 280

• संविधान का अनुच्छेद 280 राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर या आवश्यकतानुसार उससे पहले एक वित्त आयोग के गठन का प्रावधान करता है।

• इसका मुख्य कार्य संघ और राज्यों के बीच करो के शुद्ध आगम के आवंटन के बारे में और राज्यों के बीच वितरण करने के तरीके के संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिश प्रस्तुत करना है।

• वित्त आयोग भारत की समेकित निधि अर्थात संचित निधि से राज्यों को राजस्व की सहायता के लिए अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है। यह अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपता है।



• प्रथम वित्त आयोग का गठन के. सी. नियोगी की अध्यक्षता में 22 नवंबर 1951 को किया गया था।

14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री वाई. वी. रेड्डी थे। 14वे  वित्त आयोग काा कार्यकाल वर्ष 2015 से 2020 तक है।

• 14 वे वित्त आयोग ने केंद्र के विभाज्य कर पूल में राज्यों की हिस्सेदारी को वर्तमान के 32% से बढ़ाकर 42% करने की सिफारिश की।

• 15 वे वित्त आयोग का गठन एन. के. सिंह की अध्यक्षता में किया गया है। इसकी सिफारिशें वर्ष 2020 से 2025 के कार्यकाल के लिए लागू होगी।

• राज्य वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है संविधान के अनुच्छेद 280(1) के तहत वित्त आयोग राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए जाने वाले एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्यों से मिलकर बनता है।


अभ्यास प्रश्न:

Q.1: निम्न में से किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ और राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?
(a) वित्त आयोग
(b) अंतर्राज्यीय काउंसिल
(c) योजना आयोग
(d) सहकारिता आयोग

Q.2: वित्त आयोग का मुख्य कार्य है -
(a) केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना।
(b) राज्यों पर वित्तीय नियंत्रण
(c) केंद्र पर विद्या नियंत्रण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.3: भारत में संघीय वित्त आयोग संबंध रखता है -
(a) राज्यों के बीच वित्त से
(b) राज्यों एवं केंद्र के बीच वित्त से
(c) केंद्र एवं स्व शासित सरकारों के बीच वित्त से
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.4: 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) ए. एम. खुसरो
(b) के. सी. पंत
(c) मोंटेक सिंह
(d) सी. रंगराजन

Q.5: 13 वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे? 
(a) इंदिरा राजारमन
(b) सी. रंगराजन
(c) विजय केलकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.6: 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था? 
(a) शांता कुमार
(b) सी. रंगराजन
(c) वाई. वी. रेड्डी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.7: निम्नलिखित मैं से कौन वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक शिफारिश को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा? 
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) लोकसभा का अध्यक्ष
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) संघीय वित्त मंत्री

Q.8: वित्त आयोग का गठन किया जाता है, प्रत्येक - 
(a) तीसरे वर्ष
(b) दूसरे वर्ष
(c) पांचवी वर्ष
(d) चौथे वर्ष

Q.9 राज्य वित्त आयोग है, एक - 
(a) विधिक संस्था।   
(b) असाविधिक संस्था
(c) संवैधानिक संस्था
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q.10: वित्त आयोग का एक चेयरमैन होता है, और - 
(a) सात अन्य सदस्य
(b) पांच अन्य सदस्य
(c) चार अन्य सदस्य 
(d) अन्य इतने सदस्य जितने समय-समय पर राष्ट्रपति निर्धारित करें।


ऊपर दिए गए प्रश्नों का उत्तर आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएंगे।

                  दोस्तों ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताएं।

Written by: S.chauhan
Allahabad Academy shamli

 👉 Subscribe YouTube channel


       

3 टिप्‍पणियां: