Breaking News

SSC GD Constable Notification 2021 | एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 25000 से ज्यादा वैकेंसी allahabad academy shamli

 

SSC GD Constable Notification 2021 

जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 

25000 से ज्यादा वैकेंसी 


SSC GD Constable Notification 2021 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कॉन्स्टेबल के कुल 25271 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें पुरुष कॉन्स्टेबल के 22424 और महिला कॉन्स्टेबल के 2847 पद हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।  

https://allahabadacademyshamli.blogspot.com/2021/07/ssc-gd-constable-notification-2021.html
SSC GD Constable Notification 2021 | एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 25000 से ज्यादा वैकेंसी allahabad academy shamli


योग्यता - 10वीं पास 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 23 वर्ष । 

आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी। यानी वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। 

शारीरिक योग्यता संबंधी नियम: 

लंबाई 

पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी. 

महिला उम्मीदवार - 157 सेमी.  

सीना :

पुरुष उम्मीदवार -  80 सेमी.  (फुलाकर- 85 सेमी.) 

वेतनमान - पेय लेवल -3 (21700-69100 रुपए)  

SSC GD Constable Notification 2021 

वैकेंसी डिटेल: 

बीएसएफ में 7545, सीआईएसफ में 8764, एसएसबी में 3806, आइटीबीपी में 1431, एआर में 3785, और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। 

यह भी पढ़ें: 

• UPSSSC Lekhpal Recruitment 2021  

SSC GD के लिए स्पेशल नोट्स पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

• सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम के कितने भेद हैं? 

• संज्ञा किसे कहते हैं? संज्ञा की परिभाषा और संज्ञा के प्रकार 

• चक्रवृद्धि ब्याज ट्रिक, फार्मूला, उदाहरण 

• साधारण ब्याज without formula solve 

• रस किसे कहते हैं? उदाहरण सहित। रस के प्रकार 

• हिंदी वर्णमाला महत्वपूर्ण नोट्स

चयन: सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक माप तोल परीक्षा (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। 

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/ हिंदी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सब्जेक्ट से 25 - 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25 - 25 नंबर के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा: 

पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ भी लगानी होगी। 

महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी, इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी। 

अंत में फाइनल मेरिट के आधार पर युवाओं का चयन होगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां: 

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि -  17 जुलाई 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अगस्त (रात 11:30 बजे) 

ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि- 2 सितंबर (रात 11:30 बजे) 

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 4 सितंबर (रात 11:30 बजे) 

आवेदन फीस: 

अनारक्षित उम्मीदवारों को ₹100 की एग्जामिनेशन फीस देनी होगी। महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है। फीस एसबीआई चालान/ एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है।  

यूं करें आवेदन: 

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ssconline.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 




कोई टिप्पणी नहीं