Breaking News

केंद्रीय मंत्रीपरिषद (Union council of minister), kendriya mantri parishad, mantri parishad, मंत्री परिषद


Union council of minister
 केंद्रीय मंत्रीपरिषद

केंद्रीय मंत्रीपरिषद में प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री तथा उपमंत्री शामिल होते हैं।
अनुच्छेद 74 (1) के अनुसार राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा।
• राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह से कार्य करेगा परंतु राष्ट्रपति ऐसी सलाह पर साधारणतया या अन्यथा पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के पश्चात दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा।
अनुच्छेद 74(2) के अनुसार इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जांच नहीं की जाएगी कि क्या मंत्रियों ने राष्ट्रपति को कोई सलाह दी, और यदि दी तो क्या दी।
अनुच्छेद 75(1) के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह से करेगा।
अनुच्छेद 75(1)(क) के अनुसार मंत्रीपरिषद में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी।
• मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करते हैं। मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।
• संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का प्रयोग केवल एक बार अनुच्छेद 352 के खंड(3) में किया गया है। कैबिनेट या मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री सहित कैबिनेट स्तर के मंत्रियों की परिषद होती है।
केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय सीधे प्रधानमंत्री के अधीन होता है। इसका प्रशासनिक प्रमुख कैबिनेट सचिव होता है, जो सिविल सर्विसेज बोर्ड का पदेन अध्यक्ष भी होता है।
• कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किस सदन का सदस्य नहीं है, उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा।
• प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों को शपथ राष्ट्रपति दिलाता है। प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को देता है। संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करता है।



अभ्यास प्रश्न (Practice Questions)

1. भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है-
(a) राज्य सरकार का
(b) केंद्रीय सरकार का
(c) राज्य तथा केंद्रीय सरकार दोनों का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


2. कैबिनेट का तात्पर्य है-
(a) शासन के सभी मंत्रीगण
(b) कैबिनेट स्तर के मंत्री
(c) अपने सचिवों के साथ कैबिनेट स्तर के मंत्री
(d) राज्य मंत्रीगण


3. संसदीय शासन में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
(a) संसद
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) नौकरशाही

4. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति पदच्युति को विवेचित करता है?
(a) अनुच्छेद 70
(b) अनुच्छेद 72
(c) अनुच्छेद 74
(d) अनुच्छेद 75

5. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं -
(a) संसद का सदस्य नहीं
(b) लोकसभा का सदस्य
(c) राज्यसभा का सदस्य
(d) दोनों सदनों का सदस्य

6. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 35 वर्ष

7. उप प्रधानमंत्री पद का सृजन -
(a) मूल संविधान के अंतर्गत हुआ था।
(b) संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ।
(c) 44 वें संशोधन के द्वारा हुआ।
(d) 85 वें संशोधन के द्वारा हुआ।

8. प्रधानमंत्री को -
(a) लोकसभा के द्वारा चुना जाता है
(b) संसद के द्वारा चुना जाता है
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) लोकसभा में बहुमत प्राप्त पार्टी द्वारा नामित किया जाता है

9. जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, केंद्रीय मंत्री रह सकता है -
(a) 1 वर्ष
(b) 6 माह
(c) तीन माह
(d) 1 माह

10. मंत्रिपरिषद उत्तरदाई होती है - 
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) संसद के प्रति
(d) सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति

11. किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
(a) लोकसभा के
(b) राज्यसभा के
(c) दोनों सदनों के अलग-अलग
(d) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के

12. मंत्री परिषद के विरुद्ध 'अविश्वास प्रस्ताव' लाने के लिए लोकसभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए - 
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 60

13. भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था?
(a) के एम मुंशी
(b) एस पी मुखर्जी
(c) बलदेव सिंह
(d) बी आर अंबेडकर

14. संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह - 
(a) अनुच्छेद 352 में
(b) अनुच्छेद 74 में
(c) अनुच्छेद 356 में
(d) अनुच्छेद 76 में

15. निम्नलिखित में से कौन सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित हैं - 
(a) हरित पत्र
(b) श्वेत पत्र
(c) पीत पुस्तिका
(d) नीली पुस्तिका





3 टिप्‍पणियां: