प्रतिशतता | percentage | tricks | shortcuts | formulas | आय-व्यय पर आधारित प्रश्न |
Percentage
प्रतिशतता
Class - 04
Q.01: श्रीमान कपूर अपनी कुल आय का 20% मकान किराए के रूप में खर्च करते हैं और शेष का 70% घरेलू चीजों पर खर्च करते हैं। यदि उनकी बचत ₹1800 की हो, तो उनकी कुल आय कितनी हैं?
(a) 8000
(b) 7500
(c) 7800
(d) 7000
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.02: एक आदमी अपनी आय का 24% मकान के किराए पर तथा 62% अपने परिवार पर खर्च करता है तथा शेष आय की बचत करता है। यदि उसकी बचत ₹6300 हो, तो उसकी कुल आय कितने हैं?
(a) 35000
(b) 40000
(c) 45000
(d) 63000
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.03: राम का व्यय और बचत 3 : 2 के अनुपात में है। उसकी आय में 10% की वृद्धि होती है और उसका व्यय भी 12% बढ़ जाता है। उसकी बचत में कितनी प्रतिशत वृद्धि होती है?
(a) 7%
(b) 9%
(c) 10%
(d) 13%
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.04 अरविंद अपनी आय का 75% खर्च करता है और शेष बचा लेता है। उसकी आय में 20% वृद्धि हो जाने पर वह अपने खर्च में 10% की वृद्धि कर देता है। तदनुसार उसकी बचत में कितने प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी?
(a) 55%
(b) 52%
(c) 50%
(d) 48%
Solution : यहां क्लिक करें।
Q.05: A अपने मासिक वेतन का 20% बचाता है। यदि उसका मासिक व्यय ₹6000 है तो उसकी मासिक बचत क्या है?
(a) 1500
(b) 1200
(c) 1800
(d) 4800
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.06: किशन अपने वेतन का 30% भोजन पर खर्च करता है और 3% एक ट्रस्ट में दान देता है। वह इन दोनों मदों पर ₹2310 खर्च करता है तो उसका कुल वेतन कितना है?
(a) 6000
(b) 8000
(c) 9000
(d) 7000
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.07: नारायण अपने मासिक वेतन का 30% शिक्षा पर खर्च करता है शेष का 50% वह भोजन तथा परिवर्तन पर खर्च करता है। इसकेेे बाद शेष में से ₹1000 मकान का किराया देता है। अंत मेंं उसके पास ₹1800 बचते हैं। नारायण का मासिक वेतन ज्ञात कीजिए?
(a) 6000
(b) 8000
(c) 5000
(d) 4000
Solution: यहां क्लिक करें।
Percentage Class - 01
Percentage Class - 02
Percentage Class - 03
Percentage Class - 06
Percentage Class - 07
Percentage Class - 02
Percentage Class - 03
Percentage Class - 06
Percentage Class - 07
Class - 05
संख्याओं पर आधारित प्रश्न:
Q.01: यदि 120 एक संख्या का 20% हो तो उस संख्या का 120% कितना होगा?
(a) 720
(b) 20
(c) 120
(d) 360
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.02: एक संख्या का 13% उसी संख्या के 5% से 16 ज्यादा हैं तदनुसार वह संख्या क्या है?
(a) 500
(b) 450
(c) 300
(d) 200
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.03: यदि एक संख्या 10% कम कर दी जाए तो वह 54 हो जाती है तदनुसार उसे 72 करने के लिए उसमें कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी?
(a) 12
(b) 10
(c) 20
(d) 21
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.04: एक संख्या को पहले 10% बढ़ाया गया फिर 20% बढ़ाया गया। मूल संख्या में कुल कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 30%
(b) 15%
(c) 32%
(d) 36%
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.05: किसी संख्या को 25% कम करने पर 225 प्राप्त होता है। उसमें कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए ताकि 375 हो जाए?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 75%
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.06: तीन संख्याओं में पहली तथा दूसरी संख्याएं तीसरी संख्या से क्रमशः 30% तथा 37% कम है। दूसरी संख्या पहली संख्या की तुलना में कितनी कम है?
(a) 7%
(b) 4%
(c) 3%
(d) 10%
Solution: यहां क्लिक करें।
Q.07: एक संख्या के 75% में 75 जोड़कर योगफल उस संख्या के बराबर हो जाता है। तदनुसार वह संख्या कितनी हैं?
(a) 225
(b) 300
(c) 150
(d) 200
Solution: यहां क्लिक करें।
दोस्तों जिस Topic पर आप Practice Question चाहते हैं Comment करके हमें जरूर बताएं हम उसी Topic पर आपके लिए Question Upload कर देंगे।
Thank you!
Thank you!
कोई टिप्पणी नहीं