Breaking News

प्रतिशतता | percentage | जनसंख्या पर आधारित प्रश्न | percentage tricks | shortcuts | formulas | problems


Percentage
प्रतिशतता
Class - 06

परीक्षा में फेल-पास पर आधारित प्रश्न: 

Q.01: किसी परीक्षा में 60% विद्यार्थी गणित में 70% अंग्रेजी में और 50% विद्यार्थी दोनों में उत्तीर्ण हुए तो बताइए कुल कितने प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए?
(a) 60% 
(b) 70%
(c) 80%
(d) 90%


Q.02: एक परीक्षा में हिंदी में 40% संस्कृत में 25% और दोनों विषयों में 20% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। बताइए कुल कितने प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए?
(a) 45%
(b) 55% 
(c) 65%
(d) 75%


Q.03: हिंदी की परीक्षा में दो प्रश्न पत्र थे। प्रथम प्रश्न पत्र में 75% छात्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में 55% छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि दोनों प्रश्न पत्रों में 35% छात्र अनुत्तीर्ण रहे। कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए? 
(a) 35%
(b) 45%
(c) 55%
(d) 65%




Q.04: किसी परीक्षा में गणित में 60% लड़के तथा विज्ञान में 65% लड़के उत्तीर्ण हुए। जबकि दोनों विषयों में कुल 30% लड़के अनुत्तीर्ण हुए। यदि परीक्षा में कुल 600 लड़के बैठे हो, तो कुल कितने लड़के उत्तीर्ण हुए? 
(a) 330
(b) 350
(c) 360
(d) 380


Q.05: सीता 40% अंक प्राप्त करती है और गीता 30% अंक प्राप्त करती हैं। सीता के प्राप्तांक पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक से 56 अधिक और गीता के प्राप्तांक 24 कम है। परीक्षा का पूर्णांक ज्ञात कीजिए?
(a) 600
(b) 800
(c) 1000

Q.06: हाईस्कूल की परीक्षा में मोहन 35% अंक पाता है तो उसके प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाक से 30 अधिक रहते हैं जबकि सोहन 25% अंक पाता है तो उसके प्राप्तांक न्यूनतम उत्तीर्णाक से 30 कम रहते हैं। परीक्षा का पूर्णांक तथा न्यूनतम उत्तीर्णाक ज्ञात कीजिए? 
(a) 180
(b) 150
(c) 160
(d) 170


Q.07: एक पार्टी में 68% लोगों ने कॉफी 62% लोगों ने चाय पिया जबकि 25% लोगों ने कोई पेय नहीं लिया। यदि कॉफी और चाय दोनों पीने वालों की संख्या 550 हो तो पार्टी में कुल कितने लोगों ने भाग लिया?
(a) 1200
(b) 1000
(c) 1400
(d) 1500


Q.08: एक परिवार में 60% व्यक्ति चावल पसंद करते हैं जबकि 50% व्यक्ति रोटी पसंद करते हैं। यदि 20% व्यक्ति दोनों चीजें पसंद करते हैं, तो उन लोगों का प्रतिशत क्या होगा जो न तो चावल पसंद करते हैं और न ही रोटी? 
(a) 25%
(b) 20%
(c) 15% 
(d) 10%




Class - 07

जनसंख्या पर आधारित प्रश्न: 

Q.01: एक गांव की आबादी 20% प्रतिवर्ष की दर से घट रही है। यदि 2 वर्ष पहले उसकी आबादी 10000 थी तो वर्तमान आबादी क्या है?

(a) 4600
(b) 6400
(c) 7600
(d) 6000

Solution: यहां क्लिक करें।


Q.02: यदि एक नगर की जनसंख्या 60,000 हो और उसमें 10% वार्षिक वृद्धि होती हो तो 3 वर्षों बाद उस नगर की सही जनसंख्या कितनी हो जाएगी? 

(a) 80,000
(b) 85,184
(c) 85,000
(d) 85,100

Solution: यहां क्लिक करें।


Q.03: किसी गांव की 5000 लोगों की कुल आबादी में पुरुष 10% बढ़े और महिलाएं 15%। इससे 1 वर्ष में कुल आबादी 5600 हो गई। गांव में महिलाओं की आबादी कितनी थी? 

(a) 4000
(b) 3500
(c) 2000
(d) 3000

Solution: यहां क्लिक करें।




Q.04: एक गांव की जनसंख्या में प्रतिवर्ष 5% की वृद्धि होती है। यदि इसकी वर्तमान जनसंख्या 4410 है, तो 2 वर्ष पहले इसकी जनसंख्या क्या थी? 

(a) 4500
(b) 4000
(c) 3500
(d) 3800

Solution: यहां क्लिक करें।


Q.05:  एक गांव में 30% व्यक्ति शिक्षित है। यदि गांव की कुल जनसंख्या 6600 हो तो उसमें अशिक्षित लोगों की संख्या बताएं? 

(a) 1980
(b) 4620
(c) 2200
(d) 3280

Solution: यहां क्लिक करें।


Q.06: यदि किसी विद्यालय के 75% विद्यार्थी लड़के हैं और लड़कियों की संख्या 420 है, तो लड़कों की संख्या कितनी हैं?

(a) 1176
(b) 1350
(c) 1260
(d) 1125

Solution: यहां क्लिक करें।


Q.07: एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्षों से अधिक आयु के हैं और उनमें 75% पुरुष हैं तथा शेष स्त्रियां हैं। यदि 30 वर्षों से अधिक आयु के पुरुष श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने में कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है? 

(a) 3000
(b) 2000
(c) 1800
(d) 1500

Solution: यहां क्लिक करें।


    



     दोस्तों जिस Topic की आप Class चाहते हैं तो Comments करके हमें जरूर बताएं फिर हम उसी
Topic की Class Upload कर देंगे।

                    धन्यवाद!

कोई टिप्पणी नहीं