जाने NRC (National Register of Citizens) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, Important for all competition exams
आप सभी को मेरा नमस्कार! दोस्तों, मैं हूं आपके साथ
S.chauhan
इस पोस्ट में मैं आपको एन.आर.सी. (नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजंस) के संबंध में जानकारी प्रदान कर रहा हूं। आपसे कहना चाहूंगा कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और इसमें बताए गए नियमों को जाने जोकि आपकी परीक्षा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। हम आपको बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एन.आर.सी.) तैयार करने का कार्य सर्वोच्च न्यायालय के वर्ष 2013 के एक आदेश से शुरू किया गया था।
असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एन.आर.सी) जारी: 19.06 लाख लोगों के नाम सूची से बाहर
असम में अवैध तरीके से रह रहे विदेशियों एवं घुसपैठियों की पहचान के लिए असम में तैयार किए गए 'राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC)' की फाइल सूची 31 अगस्त 2019 को जारी कर दी गई है।
• सूची में कुल 31121004 नाम देश के नागरिकों के रूप में दर्ज है (जिन्हें भारत का नागरिक स्वीकार किया गया है)।
• 33027661 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था।
• 1906657 लोगों के नाम इस अंतिम सूची में नहीं है।
• इससे पहले जुलाई 2018 में जारी मसौदे में 4007707 लोगों को नागरिकता रजिस्टर से बाहर रखा गया था।
• एन.आर.सी. के राज्य संयोजक प्रतीक हजेला के अनुसार, ऐसे लोगों को नागरिकता रजिस्टर एन.आर.सी. से बाहर रखा गया है जिन्होंने अपनी नागरिकता साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए या फिर जिन्होंने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया।
•वर्ष 1985 के असम समझौते में तय किए गए फार्मूले के तहत असम में रह रहे लोगों में केवल उन्हीं व्यक्तियों को भारतीय नागरिक माना गया है जो स्वयं या जिनके पूर्वज 25 मार्च 1971 से पहले असम में रह रहे थे।
ये भी जाने
17 अगस्त 2019 को फरीदाबाद न्यायालय में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उपस्थित हुए बिना किसी मुकदमे का ऑनलाइन समाधान करने की सुविधा की आवश्यकता को देखते हुए, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपना पहला वर्चुअल न्यायालय शुरू किया। इसे भारत के सर्वोच्च न्यायालय की ई- समिति के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। वर्चुअल कोर्ट के द्वारा निपटान की प्रक्रिया ऑनलाइन कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी। इससे न्यायालयों में भीड़ कम हो सकेगी।
दोस्तों, आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हैं? यह बात आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और जिस टॉपिक पर आपको पोस्ट चाहिए उस टॉपिक का नाम कमेंट बॉक्स में जरूर हमें बताएं। उसके बाद हम उसी टॉपिक पर आपको पोस्ट लिखकर जरूर भेजेंगे।
धन्यवाद!
gjb
जवाब देंहटाएंSuper sir ji
जवाब देंहटाएंNice topic....
जवाब देंहटाएंSuper sir ji 👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं